फतेहपुर में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत निकली स्कूटी रैली

Scooty rally under Mission Shakti Phase-5 in Fatehpur

रविवार दिल्ली नेटवर्क

फतेहपुर : फतेहपुर जिले में मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत नवरात्रि पर्व के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मियों ने स्कूटी रैली निकाली , जिसका आईजी प्रयागराज और एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान लगभग 50 से अधिक दोपहिया वाहन व 25 से अधिक चार पहिया वाहन सहित लगभग 200 महिला पुलिसकर्मी ने प्रतिभाग किया।यह रैली शहर क्षेत्र के कई चौराहे से होते हुए गुजरी और इसका समापन पुलिस लाइन परिसर में किया गया । आईजी रेंज प्रयागराज प्रेम गौतम ने बताया कि यह मिशन शक्ति का फेज फाइव जो है उसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए जनपद फतेहपुर में यह स्कूटी रैली और कार रैली का आयोजन किया गया है ।इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा के बारे में महिलाओं और बच्चियों को जागरूक करना और उसके साथ सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है । महिलाओं के लिए उसके बारे में लोगों को जानकारी देना जिससे ज्यादा से ज्यादा उसके बारे में महिलाएं लाभान्वित हो सके।