- अरुंधति व आशा ने चटकाए तीन तीन विकेट, रेणुका के हिस्से आए दो विकेट
- भारत ने बड़ी जीत के साथ नेट रन रेट बेहतर की
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ओपनर उपकप्तान स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के तेज अर्द्धशतकों और तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी और लेग स्पिनर आशा शोभना द्वारा चटकाए तीन तीन विकेट की बदौलत भारत ने श्रीलंका को दुबई में आईसीसी महिला टी 20 क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप ए में अपने तीसरे मैच में बुधवार रात 82 रन से करारी शिकस्त दे लगातार दूसरी जीत के साथ नेट रन रेट बेहतर कर सेमीफाइनल में स्थान बनाने की उम्मीदें जिंदा रखी। भारत तीन मैचों में दूसरी जीत के साथ अपनी बेहतर नेट रन रेट के चलते दूसरे स्थान पर पहुंच गया। एशिया कप चैंपियप श्रीलंका की टीम लगातार तीसरी हार के साथ बाहर हो गई। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब सब कुछ भुला कर पिछली और कुल छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 13 अक्टूबर को ग्रुप ए के आखिरी मैच में हराना होगा।
उपकप्तान स्मृति मंधाना और वूमैन ऑफ द‘ मैच हरमनप्रीत कौर (अविजित 52 रन , 27 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) के तूफानी अर्द्धशतकों की बदौलत भारत ने मेटॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20ओवर में तीन विकेट पर 172 रन का मजबूत स्कोर बनाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर मात्र 27 गेंद खेल कर एक छक्के और आठ चौकों की मदद से 52 रन बनाकर नॉटआउट रही। भारत ने आखिर के मारधाड़ वाले पांच ओवर में 46 रन जोड़े। हरमनप्रीत ने भारत की पारी की आखिरी गेंद पर उदिष्का प्रबोधिनी की गेंद पर चौका जड़ अपना अर्द्धशतक पूरा किया।
जवाब में तेज भारत की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर(2/16), अरुंधति रेड्डी (3/19) और लेग स्पिनर आशा शोभना (3/19) ने कविषा दिलहारी (21 रन, 22 गेंद, एक चौका) और अनुष्का संजीवनी (20 रन, 22 गेंद, 2 चौके) की की चौथे विकेट की 37 रन की भागीदारी तथा अमा कांचना (19 रन, 22 गेंद , दो चौके) की उपयोगी पारी के बावजूद श्रीलंका को 19.5ओवर में मात्र 90 रन पर ढेर अपनी टीम को जोरदार दिलाई। ऑफ स्पिन ऑलराउंडर श्रेयंका पाटील और दीप्ति शर्मा ने भी एक एक विकेट चटकाया। भारत की तेज गेंदबाज रेणुका शर्मा ने अपने शुरू के दो ओवर में श्रीलंका की सलामी बल्लेबाज विष्मी गुणरत्ने(0) और हर्षिता समरविक्रमा (3) को आउट किया जबकि कप्तान चमारी अट्टापट्टू(1) को श्रेयंका पाटील ने दीप्ति के हाथों कैख कराशा। अरुंधति रेड्डी ने कविषा दिलहारी ,नीलशिखा (8 रन, 13 गेंद, एक चौका) और कंचना के विकेट चटकाए। वही आशा शोभना ने अनुष्का संजीवनी , सुगंदिका कुमारी (1), इनोशी प्रियदर्शनी(1) के विकेट चटकाए जबकि दीप्ति ने अपने आखिरी ओवर में उदेषिका प्रबोधनी (2) को आउट कर श्रीलंका की पारी समेटी।
इससृ पहले भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना (50 रन,38 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और शैफाली वर्मा( 43 रन, 40 गेंद, चार चौके ) ने आक्रामक अंदाज में आगाज किया लेकिन फिर ये दोनों पारी के 13 वें ओवर में 98 रन बनाने के बाद श्रीलंका की कप्तानी चामरी अट्टापट्टू के दूसरे ओवर में आउट हो गई। स्मृति ने चामरी की गेंद पर चौका जड़ अपना अर्द्बशतक पूरा किकया लेकिन अगली गेंद पर एक गेंद को कवर में खेल तेज रन के लिए दौड़ी लेकिन वहा कंचना के तेज थ्रो पर कप्तान चामरी ने उन्हें रनआउट कर दिया। शैफाली ने चामरी की अगली ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को उड़ाने के लिए निकली कवर में गुणरत्ने ने उनका कैच लपक लिया। श्रीलंका ने तेज आगाज करने वाली भारत की सलामी जोड़ी के एक ही ओवर में आउट होकर पैवेलियन लौटने से राहत की सांस ली। भारत ने 15 ओवर मे दो विकेट पर 113 रन बनाए थे। तब जेमिमा दह गेंद खेल दो चौकों की मदद से 11 और कप्तान हरमनप्रीत कौर सात गेंद चार रन बनाकर क्रीज पर थी। भारत ने शुरू के दस ओवर में बिना कोई विकेट खोए 78 रन बना तेज आगाज किया था। स्मृति और शैफाली के रूप में अपने दो विकेट 98 रन पर गंवाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जेमिमा रॉड्रिग्ज (16 , 10 गेंद, दो चौके ) के साथ तीसरे विकेट के 30 और ऋचा घोष (अविजित 6) के साथ साथ चौथै विकेट के लिए 44 रन की तेज भागीदारी की। जेमिमा ने श्रीलंका की तेज गेंदबाज कंचना की गेंद को उड़ाने की कोशिश में प्रबोधिनी को कैच थमाया और भारत ने 16.2 ओवर में चौथा विकेट 128 रन गंवाया। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर पने ताबड़तो़ड़ बल्लेबाजी की।