रविवार दिल्ली नेटवर्क
धार : धार में कल बुधवार को शारदीय नवरात्रि की छठ तिथि को परम्परागत सर्वधर्म चुनरी कलश यात्रा निकाली गई। शहर के लकी चौराहे से मां गढ़ कालिका मंदिर तक भव्य रूप से निकाली गई चुनरी कलश यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति सर पर कलश धारण किए हुवे चल रही थी। साथ ही बड़ी संख्या में पुरुष श्रद्धालु भी उपस्थित थे। यात्रा के आगे आगे बालिकाएं एवं महिलाये गरबा करते हुए चल रही थी। इस दौरान मौसम में अचानक बदलाव के बाद तेज बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था नहीं डिगी और बरसते पानी के बीच माता के जयकारों के साथ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकली। सर्वधर्म चुनरी कलश यात्रा का जगह-जगह विभिन्न मंचों के माध्यम से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। गढ़कालिका में चुनरी चढ़ाने के साथ यात्रा संपन्न हुई। यात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। गौरतलब है कि सर्वधर्म चुनरी कलश यात्रा पिछले 20 वर्षों से लगातार निकाली जा रही है।