बाराबंकी बना इको टूरिज्म का केंद्र, सैलानी अब कर सकेंगे एडवेंचर एक्टिविटीज़

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बाराबंकी : यूपी की राजधानी लखनऊ से सटा हुआ जनपद बाराबंकी अब इको टूरिज्म का केंद्र बना गया हैI प्रदेश सरकार की कुशल नीतियों और जिला प्रसाशन द्वारा किये गए प्रयासों के बदौलत जिले में पीनाक एडवेंचर पार्क बनकर तैयार हुआ हैI यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशक एवं सरकार के साथ हुए करार के बाद 6 करोड़ की लागत से बने इस एडवेंचर पार्क मे राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों के सैलानी अब एडवेंचर एक्टिविटीज़ कर सकेंगेI करीब 5 एकड़ क्षेत्र मे फैले इस एडवेंचर पार्क मे लोग रॉक क्लाइंबिंग, रोप कोर्स, वाटर साईकिलिंग, माउंटेन बाइक, ट्रैंपोलिन, जिपलाइन, ब्रह्मा ब्रिज और आर्चरी का लुत्फ उठा सकते हैंI इस एडवेंचर पार्क से जिले मे टूरिज्म सेक्टर को भी काफी बढ़ावा मिला है तो वहीं सैकड़ो की संख्या मे स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिला हैI