रविवार दिल्ली नेटवर्क
फतेहपुर : बदलते मौसम के बीच डेंगू के डंक का दायरा बढ़ने लगा है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। जनपद फतेहपुर में इस माह डेंगू के 45 केस सामने आए हैं। शहर के आबूनगर और गढीवा मोहल्ले समेत 64 बस्तियों को स्वास्थ्य विभाग ने रेड जोन घोषित किया है। जिले भर में अब तक 143 से ऊपर डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। जिला अस्पताल में दस बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया हैं जहां पर मरीज की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भर्ती कर समुचित इलाज किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव नयन गिरि ने बताया कि अभी तक जिले में 143 केस डिटेक्ट किए गए है जिसमें इस माह 45 पॉजिटिव केस आए है। असोथर, तेलियानी व भिटौरा समेत कई स्थानों पर ज़्यादा केस आ रहे है।