रविवार दिल्ली नेटवर्क
चित्रकूट : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने चित्रकूट को विश्व पर्यटन पटल पर लाने और प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रदालुओं का प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट घूमने में असुविधा न हो, इसके लिए चित्रकूट टूरिज्म नाम से एप लांच किया है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप पर चित्रकूट के दर्शनीय स्थलों के नाम और वहां की डिटेल , ठहरने के होटल , खानपान आदि सूचनाओं के साथ ही कनेक्टिविटी की भी जानकारी दी गयी है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि इससे सैलानियों को अन्य प्रमुख मंदिरों में होने वाली आरती के समय स्थान के साथ-साथ अन्य कई चीजों की जानकारी होगी।