इंद्र वशिष्ठ
दिल्ली पुलिस के एक सिपाही को पुलिस की ही विजिलेंस यूनिट ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
वसंत कुंज (दक्षिण) थाने में तैनात सिपाही अमित ने एक महिला से मकान का निर्माण कार्य जारी रखने देने की एवज़ में पचास हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।
डीसीपी विजिलेंस के अनुसार विजिलेंस की हेल्प लाइन नंबर 1064 पर रंगपुरी पहाड़ी निवासी महिला ने बीट में तैनात सिपाही अमित द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।
बीट में तैनात सिपाही अमित ने रिश्वत न देने पर महिला के मकान का निर्माण कार्य रोक देने और उसे तुड़वा देने की धमकी दी। महिला सात हज़ार रुपए रिश्वत सिपाही अमित को पहले दे भी चुकी थी।
सिपाही अमित द्वारा रिश्वत की बकाया रकम देने के लिए महिला को बार बार परेशान किया जा रहा था। जिससे तंग आकर महिला ने विजिलेंस यूनिट के हेल्प लाइन नंबर 1064 पर शिकायत कर दी।
आरोप के सत्यापन के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया। शिकायतकर्ता महिला से तीन हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए सिपाही अमित को रंगे हाथों पकड़ लिया।
सिपाही अमित के ख़िलाफ़ जबरन वसूली और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। सिपाही को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सिपाही अमित को जेल भेज दिया।