रविवार दिल्ली नेटवर्क
कुल्लू : ऐतिहासिक ढालपुरलपुर मैदान में दशहरा उत्सव की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है जहां पर विभिन्न तरह की व्यवस्थाएं की जा रही है ऐतिहासिक दशहरा मैदान में जहां देवी देवताओं के अस्थाई शिविर लगाई जा रहे हैं वही दशहरा उत्सव में विभिन्न अस्थाई मार्केट को सजाने का काम भी चल रहा है
ऐसे में दशहरा उत्सव समिति के द्वारा 332 देवी देवताओं को दशहरा उत्सव के लिए निमंत्रण भेजे हैं वहीं दूसरी तरफ देश पर से हजारों कारोबारी दशहरा उत्सव में अपने स्टाल सजाने का काम कर रहे हैं
ऐतिहासिक ढालपुर दशहरा मैदान में 13 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर तक अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव देव महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर दशहरा उत्सव समिति के द्वारा तमाम सभी तरह की व्यवस्थाएं पुरी की जा रही है।
दशहरा उत्सव को देखने के लिए बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक कुल्लू मनाली पहुंच रहे हैं।
दशहरा उत्सव में पहुंचे कारोबारी प्रकाश चंद ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव व्यापार की दृष्टि से प्राचीन समय से ही व्यापार का केंद्र रहा है उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी देशभर से हजारों की संख्या में व्यापारी कुल्लू पहुंचे हैं और अपने दुकानों को लगाने का कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इस वर्ष दशहरा उत्सव समिति के द्वारा 7 दिन अतिरिक्त दिए गए हैं जहां पर व्यापार के लिए कारोबारी को 27 दिन का समय दिया है।
दशहरा उत्सव के लिए उत्तर प्रदेश से पहुंचे डॉक्टर जोखन शर्मा ने कहा कि प्रशासन के द्वारा देशभर के विभिन्न राज्यों के हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट शिल्पकारों के लिए नाबार्ड के माध्यम से स्टॉल उपलब्ध करवाए गए हैं उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव में देश-विदेश से आने वाले लोगों को हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट और शिल्पकारों के द्वारा तैयार उत्पाद खरीदने को मिलेंगे उन्होंने कहा कि यहां पर विदेश से भी लोग आएंगे ऐसे में विभिन्न राज्यों के हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट कारोबारी को व्यापार के लिए लाभ मिलेगा
बाहरी राज्यों से पहुंचे कारोबारी आमिर ने कहा कि दशहरा उत्सव में फूड मार्केट में स्टॉल लगाए गए हैं लेकिन अभी तक स्लॉट में बिजली मुहैया नहीं करवाई गई है उन्होंने कहा कि इससे बाहरी राज्यों से जो कारोबारी यहां पहुंचे हैं उनको यह बताया गया था कि 10 तारीख तक स्टॉल पूरी तरह से तैयार होंगे और उसमें बिजली की व्यवस्था रहेगी उन्होंने कहा कि 12 तारीख हुई है और अब तक स्लॉट में बिजली की सुविधा नहीं दी गई है जिसके चलते फूड मार्केट में बहुत सारे कारोबारी को पूरी तरह से स्टॉल और बिजली की सुविधा नहीं मिली है उन्होंने कहा कि उसके चलते उनका सामान खराब हो रहा है ऐसे में उन्होंने समिति से मांग की है कि जल्द बिजली मुहैया करवाए ताकि कारोबारी को सुविधा मिल सके
उत्तर प्रदेश से दशहरा देखने के लिए कुल्लू पहुंचे उत्कर्ष मिश्रा ने कहा कि अपने दोस्तों के सॉन्ग कुल्लू दशहरा उत्सव देखने के लिए यहां पहुंचे हैं उन्होंने कहा कि यहां पर बहुत बड़े स्तर पर दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि यहां पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं और बहुत सारी दुकान यहां पर लगी है और देवी देवता भी यहां पहुंच रहे हैं उन्होंने कहा कि कल यहां पर भव्य रथ यात्रा होगी जिसको देखने अवसर हमको मिलेगा