रविवार दिल्ली नेटवर्क
राजस्थान सरकार के कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस दिये जाने का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अनुमोदन कर दिया है। इस फैसले से लगभग 6 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। अधिकारियों को छोड़कर, पे लेवल एल 12 या 4800 रुपये ग्रेड पे से कम वेतन वाले सभी कर्मचारियों को अधिकतम छह हजार 774 रुपये का बोनस मिलेगा। तदर्थ बोनस 30 दिन की अवधि के लिए देय होगा। इस राशि में से 75 प्रतिशत राशि नकद तथा 25 प्रतिशत राशि कर्मचारी के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी। इससे राज्य सरकार पर करीब पांच सौ करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। तदर्थ बोनस का लाभ पंचायत समिति और जिला परिषद कर्मचारियों को भी मिलेगा।