रविवार दिल्ली नेटवर्क
मेरठ : रावण की ससुराल और मंदोदरी का मायका कहे जाने वाले मेरठ में विजयदशमी का पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। श्री राम लीला कमेटी छावनी द्वारा आयोजित रामलीला में राम – रावण युद्ध का लीला मंचन प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा किया गया साथ ही इस बार रामलीला का प्रदर्शन विशेष ड्रोन द्वारा आसमान पर रंग-बिरंगे लाइटों के माध्यम से भी किया गया। अंत में राम और रावण का युद्ध होता है और विजय प्रभु श्री राम की होती है।
इस बार श्री रामलीला कमेटी छावनी द्वारा आयोजित रामलीला में रामायण सीरियल में प्रभु श्री राम का किरदार निभाने वाले मेरठ सांसद अरुण गोविल ने रावण के पुतले का दहन तीर चला कर किया।