पशुपालन विभाग ने पशुओं को लगाई लंपी से बचाव की वैक्सीन

Animal Husbandry Department vaccinated animals to protect them from Lumpi

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जींद : लंपी वायरस से निपटने के लिए पशुपालन विभाग ने प्रदेश भर में वैक्सीन अभियान चलाया हुआ है। जिला जींद में 275 कर्मचारियों की टीम अब-तक 82 हजार 60 पशुओं को लंपी वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगा चुकी है। लंपी वायरस ज्यादातर गोवंश की ही प्रभावित करता है। वर्ष 2022 में जिला में लंपी वायरस के मामले 600 से अधिक मिले थे। और अनेक पशुओं की मौत भी हो गई थी इन्हीं आशंका के मध्यनजर रखते हुए पशुपालन विभाग ने समय से पहले ही लंपी वायरस की दवा का अभियान प्रदेश भर में चलाया हुआ है। और आज पशुपालन विभाग की टीम इसके तहत जिला मुख्यालय पर नंदीशाला में पहुंची जहां पशुपालन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक बलवंत की देखरेख में पशुओं को लंपी वायरस की दवा के टीके लगाए गए।

इस अवसर मीडिया से बातचीत करते हुए डॉक्टर बलवंत ने बताया कि लंपी वायरस से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन अभियान जारी है। इसलिए एहतियात के तौर पर टीकाकरण किया जा रहा है। जिला में अब तक 82 हजार से अधिक गोवंश को वैक्सीन लग चुकी है। उन्होंने बताया कि लंपी वायरस मक्खियों व मच्छरों की वजह से एक पशु से दूसरे पशु में फैलता है। लंपी वायरस से संक्रमित पशुओं की तेज बुखार आता है। संक्रमीत पशुओं केे शरीर पर गोल और बड़ी गांठें बन जाती है। पशुओं के पैरों में सूजन आ जाती है। और वें लंगड़ाने लगते है। और इसके अलावा संक्रमित पशुओं की भूख कम हो जाती है। वहीं दूघ देने की क्षमता भी कम हो जाती है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कोई भी लक्षण यदि किसी के पशु में नजर आए तो तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सक से संपर्क करें। पशुपालन विभाग की इस पहल की जिला वासियों ने भी काफी प्रशंसा की और कहा कि यह विभाग का बहुत ही बेहतर कार्य है इससे गोवंश सुरक्षित रहेगा।और वह लंपी वायरस की चपेट में भी नही आ पाएगा।