
कटिहार सहायक थाना पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 4 अपराधी को एक पिस्टल,12 जिंदा कारतूस,3 मोबाइल,3 मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार
रविवार दिल्ली नेटवर्क
कटिहार : कटिहार सहायक थाना पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 4 अपराधी को एक पिस्टल,12 जिंदा कारतूस,3 मोबाइल,3 मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार कटिहार सहायक थाना पुलिस को एक बड़ी सफ़लता हाथ लगी है । जहां पुलिस ने लंगड़ाबागान साहेबपाड़ा से 4 अपराधी को एक पिस्टल,12 जिंदा कारतूस,3 मोबाइल,3 मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार कर लिया है। सहायक थानाध्यक्ष पंकज प्रताप ने बताया की गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी हथियार के साथ है और किसी आपराधिक घटना करने की योजना बना रहे है। इस सूचना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को सूचित किया गया और वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर एक टीम का गठन करते हुए छापेमारी की गई और इस छापेमारी में 4 अपराधी को एक पिस्टल,12 जिंदा कारतूस,3 मोबाइल, 3 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधी का नाम 1 सूरज सिंह पिता संजय सिंह साकिन तेजा टोला थाना सहायक 2 प्रशांत श्रीवास्तव उर्फ गोल्डी पिता श्रीकांत श्रीवास्तव साकिन संतोषी कॉलोनी ड्राइवर टोला 3.विशाल कुमार हाड़ी उम्र 26 वर्ष पितासंजय हाड़ी साकिन ड्राइवर टोला 4.उज्जवल झा पिता राजेश कुमार झा साकिन बड़ी दुर्गा स्थान सभी थाना नगर जिला कटिहार को गिराफ्फर किया गया है और जेल भेज दिया गया है। इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाली जा रही है।