राज्य की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा ने तैयार किया पैनल

State BJP has prepared a panel for the by-elections to be held on seven assembly seats of the state

रविवार दिल्ली नेटवर्क

राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा ने पैनल तैयार कर लिया है। उपचुनाव को लेकर पार्टी की जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर रविवार को हुई कोर कमेटी की बैठक ने प्रत्याशियों के पैनल पर मुहर भी लगा दी है। बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड सहित कई मंत्री और विधायकगण मौजूद रहे।

केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां वीसी के माध्यम से बैठक से जुड़े। बैठक में उपचुनाव के प्रमुख मुद्दों और पार्टी की रणनीति पर गहन मंथन हुआ। बीजेपी ने इन सीटों के लिए तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया है।

दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पैनल को रखा जाएगा। इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी, खींवसर, सलूंबर और रामगढ़ सीटों पर उपचुनाव होने हैं।