स्वास्थ्य मंत्री ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए

Health Minister gave instructions not to be negligent in prevention of seasonal diseases

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : राजस्थान के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने अधिकारियों को मौसमी बीमारियों की रोकथाम में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारी और कार्मिकों को पूरी मुस्तैदी के साथ जिम्मेदारी निभाने की बात कही।

श्री खींवसर सोमवार को जयपुर में आयोजित बैठक में प्रदेश में मौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों से ग्रसित रोगियों को तत्काल प्रभाव से जांच और उपचार उपलब्ध करवाया जाए। चिकित्सा मंत्री ने ज्यादा मामले वाले जिलों में टीमें और संसाधन बढ़ाकर बीमारियों के प्रसार को नियंत्रित करने के निर्देश दिए।