राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के लिए जर्मनी को पार्टनर कंट्री बनने के लिए आमंत्रित किया

Germany invited to become partner country for Rising Rajasthan Global Investment Summit

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिसम्बर में होने वाली ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के लिए जर्मनी को ‘पार्टनर कंट्री’ बनने के लिए आमंत्रित किया है।

मुख्यमंत्री की अगुवाई में राज्य सरकार का उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल जर्मनी के दौरे पर है। उन्होंने बवेरिया राज्य चांसलरी के प्रमुख और संघीय मामलों के राज्य मंत्री डॉ. फ्लोरियन हरमन से म्यूनिख में मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने नीमराणा जापानी निवेश क्षेत्र की तर्ज पर राजस्थान में जर्मन निवेशकों के लिए एक विशेष निवेश क्षेत्र स्थापित करने की भी पेशकश की। इस बैठक के दौरान बवेरिया और राजस्थान के बीच स्किल्ड मैनपावर की जरुरतों को पूरा करने के लिए लिए आपसी साझेदारी पर भी विचार विमर्श किया गया।

प्रतिनिधिमंडल ने म्यूनिख के डॉयचेस म्यूजियम का दौरा कर जयपुर के अल्बर्ट हॉल संग्रहालय तथा डॉयचेस म्यूजियम के बीच आपसी सहयोग पर भी चर्चा की। वहीं जर्मन कम्पनी एसएफसी एनर्जी एजी ने राजस्थान में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करने में रुचि दिखाई है।