बलरामपुर में वन विभाग की टीम ने खतरनाक तेंदूए को पिंजरे में किया कैद

Forest department team captured dangerous leopard in cage in Balrampur

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बलरामपुर : जनपद बलरामपुर के भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र जरवा कोतवाली अंतर्गत कई गांव में आतंक का पर्याय बने तेंदुए को वन विभाग द्वारा पिंजरे में कर लिया गया है जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के वन क्षेत्र तुलसीपुर अंतर्गत ग्राम हलौरा कुडोहा सहित दर्जनों गांव में तेंदुए का दहशत बीते तीन माह से बना हुआ था। कई मवेशियों एवं आदमियों तथा बच्चों पर तेंदुआ हमला कर चुका था। वन विभाग द्वारा इसे पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाया गया था। कड़ी मशक्कत के बाद बीती रात तेंदुआ पिंजरे में फंस गया।

तेंदुए को जनकपुर रेंज कार्यालय पर लाकर रखा गया है। वन कर्मियों ने बताया कि पकड़ा गया तेंदुआ मादा है जिसकी उम्र लगभग 4 वर्ष होगी। तेंदुआ लोगों की भीड़ देखकर आक्रामक हो गया था जिससे पिंजरे में अपना सिर व पंजा मार मार के खुद को घायल कर लिया है। अभी उसका इलाज रेंज कार्यालय पर ही चलेगा तेंदुआ के स्वस्थ हो जाने तथा उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की जाएगी।