रविवार दिल्ली नेटवर्क
शाहजहांपुर : शाहजहांपुर में पुलिस ने साइबर ठगों के सिंडिकेट का बड़ा पर्दाफाश किया है। लगभग 14 राज्यों में डेढ़ करोड़ से ऊपर की ठगी करने वाले गिरोह के 10 सदस्यों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा मे एटीएम, पासबुक आदि बरामद की है। कोतवाली पुलिस व सर्विलांस सेल के साथ साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा साइबर ठगों के सिंडेकेट का खुलासा करते हुये फर्जी बैंकों के खाते खोलकर लोगों के साथ करोडों रुपये की ठगी करने वाले दस अभियुक्तों पकडा है।
यह सिंडिकेट लोगों को इन्टरनेट या मोबाइल कॉल के जरिये संपर्क कर फर्जी ऑनलाइन वेबसाइट से भ्रमित और डरा धमका कर या लालच देकर फ्रॉड करता था। एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि इस सिंडिकेट गैंग को बंगाल और बिहार में बैठे साइबर ठगों द्वारा शाहजहांपुर में अपने एजेंट नियुक्त करके उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगना, महाराष्ट्र समेत 14 राज्यों में लोगों को फ्रॉड कॉल कर पैसे को फर्जी कूटरचित बैंक खातों में ट्रॉन्सफर कर एटीएम अथवा यूपीआई के माध्यम से पैसे निकाल लिए जाते थे।