सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : बारिश ने न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन बेंगलुरू में भी पीछा नहीं छोड़ा। बेंगलुरू में पहले क्रिकेट टेस्ट में बुधवार को पहले दिन का खेल बारिश के चलते धुल गया। न्यूजीलैंड का अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में एकमात्र क्रिकेट टेस्ट भी हाल ही में मैदान में पानी की निकासी की घटिया व्यवस्था के चलते पांच दिन में एक भी गेंद फेंके बिना धुल गया था।
बेंगलुरू में रूक रूक कर होती बूंदाबांदी और फिर तेज पानी गिरने के चलते पहले दिन टॉस भी नहीं हुआ और अंतत: दोपहर ढाई बजे अंपायरों ने पहले दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया। अब पहला टेस्ट व्यावहारिक रूप से चार दिन का ही हो गया है। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट में किसी भी टीम को दूसरे को फॉलोऑन पर मजबूर करना है तो उसे अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करनी होगी।
बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पानी की निकासी की व्यवस्था खासी अच्छी है। बदकिस्मती से दूसरे दिन भी बारिश की आशंका जताई है। यदि बुधवार रात और बृहस्पतिवार सुबह बारिश नहीं हुई तो दूसरे दिन मैच निर्धारित समय से 15 मिनट पहले सुबह सवा नौ बजे शुरू होगा, जिससे की एक दिन में 98 ओवर फेंके जा सके। यदि ओवर रेट धीमी रहती तो इसकी भरपाई के लिए आधा घंटा खेल आगे बढ़ाया जा सकता है।