टीएमयू में यूपी एनसीसी कुंभ का शंखनाद

Conch sound of UP NCC Kumbh in TMU

रविवार दिल्ली नेटवर्क

  • यूपी भर के 11 एनसीसी ग्रुप मुख्यालयों से जुटे पांच सौ कैडट्स
  • 26 जनवरी, 2025 की राजपथ परेड के लिए कैडट्स का होगा चयन
  • 26 अक्टूबर तक चलेगा 10 दिनी एनसीसी का सालाना प्रशिक्षण शिविर
  • एनसीसी महानिदेशालय की प्रतियोगिताओं के लिए भी होगा सेलेक्शन
  • उत्तर प्रदेश की 11 टीमों के बीच फुटबाल प्रतियोगिताओं का श्रीगणेश

मुरादाबाद : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद का कैंपस यूपी एनसीसी के कुंभ का साक्षी बना है। यूनिवर्सिटी में पहली बार आयोजित एनसीसी कुंभ में 500 एनसीसी कैडट्स प्रतिभाग कर रहे हैं। टीएमयू में 26 अक्टूबर चलने वाले 10 दिनी प्रशिक्षण शिविर में कैडट्स को सघन प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए भी कैडट्स का चयन होगा। एनसीसी महानिदेशालय, नई दिल्ली की ओर से जनवरी 2025 में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए एनसीसी निदेशालय, लखनऊ की ओर से प्रतिभाग करने वाले कैडटों का भी चयन किया जाएगा। इस मौके पर यूपी के 11 ग्रुप मुख्यालयों के कैडट्स के बीच यूपी डायरेक्टरेट इंटर ग्रुप फुटबाल चैंपियनशिप के मुकाबले आज से प्रारम्भ हो गए हैं। यह जानकारी 23 यूपी बटालियन एनसीसी मुरादाबाद के कर्नल श्री गौरव गुप्ता ने दी। फुटबाल प्रतियोगिता के पहले दिन अलीगढ़ बनाम प्रयागराज और बरेली बनाम गाजियाबाद टीमों के कड़े मुकाबले हुए। इससे पूर्व यूपी डायरेक्टरेट इंटर ग्रुप फुटबाल चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के वीसी प्रो. वीके जैन ने किया। इस मौके पर एनसीसी यूपी के आला अफसरों के संग-संग फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. मनु मिश्रा, एनसीसी की ओर से नियुक्त रेफरीज़, कप्तान और टीमों के खिलाड़ी मौजूद रहे। डिस्ट्रिक्ट फुटबाल एसोसिएशन, मुरादाबाद के अध्यक्ष श्री नासिर अली इस टूर्नामेंट में रेफरीशिप की अध्यक्षता की भूमिका का निर्वाह कर रहे हैं।

यूपी डायरेक्टरेट इंटर ग्रुप फुटबाल चैंपियनशिप में प्रयागराज, अलीगढ़, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, लखनऊ, आगरा और वाराणसी- फर्स्ट/सेकेड की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। कर्नल श्री आनन्द शर्मा ने बताया, इन टीमों को 02 ग्रुपों में विभाजित किया गया है। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल 25 अक्टूबर, जबकि 26 अक्टूबर को फाइनल होगा। लीग कम-नॉकआउट पद्धति के तहत अलीगढ़ बनाम प्रयागराज की टीमों के बीच हुए मुकाबले में अलीगढ़ की टीम 4-1 से विजेता रही। अलीगढ़ की ओर से निखिल कुमार की कप्तानी में जयंत और आकाश ने दो-दो गोल किए। प्रयागराज के अनुराग सिंह ने एक गोल किया। अलीगढ़ की टीम शुरू से ही प्रयागराज पर भारी रही। अलीगढ़ के जयंत ने पहले मिनट में गोल दाग कर अपनी टीम को लीड दिलाई, लेकिन आयुष कुमार मौर्या की कप्तानी में 40वें मिनट में प्रयागराज के अनुराग सिंह ने जवाबी गोल करके हिसाब बराबर कर लिया। अलीगढ़ की टीम ने 45, 50 और 55वें मिनट में लगातार तीन गोल दाग कर मैच अपने नाम कर लिया। अलीगढ़ की ओर से अभिषेक, जबकि प्रयागराज की ओर से परमजोत सिंह बतौर गोलकीपर रहे। दूसरे मैच में बरेली बनाम गाजियाबाद की टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते मुकाबला बराबरी पर छूटा। बरेली की टीम प्रियांशु गिहर बतौर कप्तान एवम् विवेक पाठक बतौर गोलकीपर भूमिका निभाई। गाजियाबाद की टीम के सत्यम तिवारी कप्तान और कुनाल चौधरी गोलकीपर रहे। इन टीमों के गोलकीपर्स के डिफेंसिव मोड के चलते कोई भी अटैकर अपनी टीम को विजयश्री का सेहरा नहीं पहना सका। अंततः मैच ड्रा हो गया। चैंपियनशिप में मो. नासिर कमाल, माधुरी देवी, अनुभव सिंह, सानिया सलीम, अमन सिंह, निष्ठा सिंह रेफरी की भूमिका में रहे।