रविवार दिल्ली नेटवर्क
उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर मंत्रिसमूह और वरिष्ठ नेताओं के साथ मंत्रणा की। बैठक में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में किस तरीके से सभी सीटों पर जीत दर्ज हो इसको लेकर चर्चा की गई।
बैठक के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि कार्यकर्ताओं को किस तरीके से काम की जिम्मेदारी दी जाए, सभी की सभी सीटों पर विजय पायी जाए, इसके लिए आज बैठक में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मिल्कीपुर में चुनाव नहीं चाह रही है, इसीलिए उनके नेता अवधेश प्रसाद के वकीलों के द्वारा हाईकोर्ट में याचिका वापस लेने पर विरोध जताया गया, अगर सपा तैयार है तो सामने आए और आयोग के सामने अपनी बात रखे।