रविवार दिल्ली नेटवर्क
प्रयागराज : प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ 2025 के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को सरकार की तरफ से भंडारों और मुफ्त राशन की व्यवस्था की जाएगी । महाकुंभ में रहने वाले कल्पवासियों और श्रद्धालुओं के राशन कार्ड बनाए जाएंगे और उन्हें राशन की सुविधा प्राप्त होगी। पहले से राशन कार्ड धारण करने वालों को भी राशन कार्ड दिखाने पर राशन प्रदान किया जाएगा। इसके लिए खाद्य और रसद विभाग द्वारा पूरे मेला क्षेत्र के सभी सेक्टर्स में कुल 160 उचित दर वाली राशन की दुकानों की स्थापना की जाएगी, जहां से जनवरी और फरवरी में दो बार राशन प्रदान किया जाएगा। इस पूरी परियोजना पर 43 करोड़ से ज्यादा की धनराशि खर्च की जाएगी।