रविवार दिल्ली नेटवर्क
- टिकट मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा पहुंचे दौसा
- दोसा के प्रमुख मंदिरों में जाकर शुरू की देव दर्शन यात्रा
- देव दर्शन यात्रा के साथ चुनावी दंगल में रखा भाजपा प्रत्याशी ने कदम
- भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा ने कहा सभी वर्गों का मिलेगा भाजपा को बीजेपी
- इस बार दौसा सीट से जीतेगी बीजेपी
- कैबिनेट मंत्री किरोड़ी मीणा के भाई को टिकट मिलने के बाद दौसा का मुकाबला हुआ रोचक
- हालांकि अभी तक कांग्रेस पार्टी ने नहीं खोले हैं पत्ते
दौसा : विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने दौसा सीट से कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को प्रत्याशी बनाया है, प्रत्याशी के ऐलान के बाद जगमोहन मीणा आज सुबह दोसा पहुंचे और देव दर्शन यात्रा के साथ चुनावी दंगल में कदम रखा। इस दौरान उन्होंने दौसा के गणेश मंदिर से देव दर्शन यात्रा शुरू की और इसके बाद नीलकंठ महादेव मंदिर, पपलाज माता मंदिर, देवनारायण मंदिर, गिर्राज धरण मंदिर और मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में जाकर दर्शन किए।
देव दर्शन यात्रा के दौरान भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा ने कहा कि पिछले कुछ चुनाव से लगातार यहां पर कांग्रेस जीतती आ रही है लेकिन कांग्रेस के गढ़ को अब धराशाई किया जाएगा और यहां से बीजेपी जीतेगी, इस दौरान उन्होंने कहा कि दौसा का विकास, सामाजिक समरसता और इस क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाने के साथ-साथ औद्योगिक विकास करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से कोई भी प्रत्याशी आ जाए क्षेत्र की जनता भाजपा को जिताएगी क्योंकि उन्होंने अधिकारी रहते हुए और उसके बाद में भी जनता के बीच रहकर काम किया है और उन्होंने कभी भी जाती पूछ कर काम नहीं किया, ऐसे में प्रत्येक वर्ग का सहयोग भाजपा को इस चुनाव में मिलेगा।
भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा ने कहा कि उनके भाई किरोड़ी लाल मीणा ने भी जनहित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया है और इस चुनाव में किरोड़ी लाल मीणा का फायदा भी मुझे मिलेगा।