धमतरी में दो बच्चों की मौत पर सीएम ने जताया दुख

CM expressed grief over the death of two children in Dhamtari

रविवार दिल्ली नेटवर्क

धमतरी : धमतरी जिले के सलोनी गांव में आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले दो छात्रों को हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया। इनमें से एक छात्र की मौके पर मौत हो गई। जबकि, गंभीर रूप से घायल दूसरे छात्र ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक छात्रों में से कक्षा छठवीं और दूसरा सातवीं का विद्यार्थी था।

घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मथुरा चौक से मोहदी जाने वाली सड़क पर चक्काजाम कर दिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। वहीं, गरियाबंद जिले में बीती रात एक कार बीस फीट गहरे गड्डे में मिली है। आशंका जताई जा रही है कि ये कार रायपुर से देवभोग जा रही थी और दुर्घटना के बाद इसमें आग लगी होगी। कार का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।