10 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

Doctor who committed fraud of more than Rs 10 crore arrested

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भिलाई : प्रदेश के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ और भिलाई स्थित अपोलो अस्पताल के पूर्व डायरेक्टर डॉक्टर एम.के खंडूजा को पुलिस ने बीती रात कोलकाता से गिरफ्तार किया है। डॉक्टर खंडूजा पर करीब उन्नीस करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। भिलाई की छावनी थाना पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक वरुण देवता और प्रधान आरक्षक जसपाल सिंह ने डॉक्टर खंडूजा को गिरफ्तार कर भिलाई लाया है।

दुर्ग के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि एक साल पहले छावनी थाने में डॉक्टर खंडूजा के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद हुआ था। वे पिछले एक साल से अपने परिवार सहित भिलाई से फरार थे। उनके खिलाफ विभिन्न थानों में धोखाधड़ी और चेक बाउंस की शिकायतें लंबित हैं।