अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

Ambikapur railway station will be rejuvenated

रविवार दिल्ली नेटवर्क

अंबिकापुर : “अमृत भारत स्टेशन योजना’’ के तहत अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। अंबिकापुर स्टेशन में यात्री सुविधाओं का उन्नयन और आधुनिकीकरण आठ करोड़ सतहत्तर लाख रुपये की लागत से हो रहा है। इन कार्यों के अंतर्गत स्टेशन के सर्कुलेटिंग क्षेत्र में स्थित फ़ुटपाथ, स्टेशन भवन, प्रवेश पोर्च के साथ प्रवेश और निकास मार्ग को अलग-अलग किया गया है, जिससे यात्रियों को भीड़ का सामना न करना पड़े।

इसके अलावा पार्किंग और स्थानीय कला-संस्कृति की चित्रकारी से स्टेशन का सौंदर्यीकरण भी इस योजना का हिस्सा है। दिव्यांगजनों के लिए शौचालय, वाटर बूथ, और बुकिंग काउंटर में अतिरिक्त सुविधा प्रदान की गई है। इसके साथ ही रेंप और टेक्टाइल भी लगाए गए हैं।

गौरतलब है कि “अमृत भारत स्टेशन योजना’’ के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल की सोलह स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। योजना का उद्देश्य आधुनिक सुविधाओं के साथ मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन पर भी काम करना है।