चेक डैम में कार्तिक की मौत पर बवाल, परिजनो ने की एसपी से मामले की जांच करने की मांग

Uproar over Karthik's death in check dam, family members demand SP to investigate the matter

रविवार दिल्ली नेटवर्क

हमीरपुर : गसोती खड्ड में बने चेक डैम में मृतक कार्तिक की मौत के मामले को लेकर परिजनो ने एसपी हमीरपुर मामले में जांच करने की मांग की है। सोमवार एसपी ऑफिस पहुंचे मृतक बच्चे के परिजन और ग्रामीणों ने एसपी को बच्चें की मौत पर सवाल उठाएं है। परिजनों का कहना है कि मृतक कार्तिक की मौत पानी में डूब कर नहीं हुई है बल्कि उसकी हत्या की गई है और पुलिस को उसकी जांच करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से भी जांच को लेकर मांग की गई है। वहीं स्थानीय निवासी महिंदर ने बताया कि कार्तिक पानी में नहीं डूबा है बल्कि उसकी हत्या की गई है। इस बारे में पूरी जांच करने की मांग पुलिस से उठाई है। उन्होंने कहा कि चार लड़कों ने कार्तिक को जानबूझकर पानी में धक्का दिया है या उन्होंने आशंका जताई है।

महेंद्र ने कहा कि मृतक के पिता लगातार हर लड़के के घर में जाकर पता करते रहे लेकिन इन लड़कों ने सच्चाई नहीं बताई उन्हें आशंका है कि युवक की हत्या की गई है उन्होंने पुलिस से मांग की है कि गहनता से छनबीन की जाए। बाइट- मोहिंदर ( स्थानीय निवासी) वहीं मृतक के पिता ने एसपी हमीरपुर से मांग की है की उसके बेटे के डूबने के कारणों की गहनता से जांच की जाए। बाइट– मृतक का पिता वहीं मृतक की ताई मीना कुमारी ने बताया कि मृतक करती के डूबने की जांच निष्पक्ष की जाए अगर पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं करेगी तो पूरे ग्रामीण धरना प्रदर्शन करेंगे।