रविवार दिल्ली नेटवर्क
हमीरपुर : दीवाली त्योहार नजदीक होने पर लोगों से जिला प्रशासन हमीरपुर ने भी एहतियात बरतने के लिए अपील की है। उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह ने जिला वासियों से अपील की है कि ग्रीन दीवाली मनाने का लोग प्रयास करे और पटाखों का कम इस्तेमाल करें क्योंकि पटाखें जलाने से पर्यावरण दूषित होता है।
उपायुक्त ने कहा कि दीवली के बाद भी सफाई व्यवस्था चरमरा जाती है इसलिए लोगों को चाहिए कि अपने आस पडोस में दीवाली के बाद भी साफ सफाई रखे। साथ ही शहर के दुकानदारों को भी शुद्व पकवान व मिठाईयों त्योहार के मौके पर उपलब्ध करवाए ताकि बीमारियों से बचा जा सके।
उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह ने कहा कि दीवाली त्योहार हिन्दू धर्म का प्रमुख्,ा त्योहार है और इसे मनाने के लिए सभी आगे आए। उन्हांेने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार ग्रीन दीवाली मनाएं ताकि पर्यावरण को दूषित होने सेबचाया जा सके।