नर्स जीवन में एक दीपक की मानिंद: डॉ. खाखा

Nurse is like a lamp in life: Dr. Khakha

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से आयोजित 16वें लैंप लाइटिंग एंड ऑथ सेरेमनी, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम प्रथम वर्ष के 280 स्टुडेंट्स ने ली शपथ

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुरादाबाद : केंद्र से संबद्ध डायरेक्टर जनरल ऑफ हैल्थ सर्विसेज़ की नर्सिंग सलाहकार डॉ. दीपिका सेसिल खाखा ने कहा, नर्स एक दीपक के समान होती है। एक नर्स सैकड़ों दीपकों की भांति किसी परिवार के जीवन में उजाला भर देती है। एक नर्स अपने सेवाकाल में शिक्षक, वकील, परामर्शदाता और समन्वयक की भूमिका भी बखूबी से निभाती है। डॉ. खाखा ने नर्सिंग स्टुडेंट्स से अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति दृढ़ संकल्पित रहने का आहवान किया। नर्स की भूमिकाओं को बताते हुए बोलीं, आप अपने पेशे में जो भी सीख रहे हैं, उसे पूरे मनोयोग से आत्मसात करें। सीखने का यह समय जीवन में फिर से नहीं मिलता है। डॉ. दीपिका तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से आयोजित 16वें लैंप लाइटिंग एंड ऑथ सेरेमनी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी ने नर्सिंग के 280 स्टुडेंट्स को मोमबत्ती पर हाथ रखकर नाइटिंगेल की शपथ दिलाई।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि डॉ. दीपिका खाखा, तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी, कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. जसलीन एम., पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अमरोहा की प्रिंसिपल प्रो. श्योली सेन, वाइस प्रिंसिपल प्रो. रामनिवास, डिप्टी रजिस्ट्रार गवर्नेंस श्री बसवराज मुधोल आदि ने फ्लोरेंस नाइटेंगल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलित करके लैंप लाइटिंग एंड ऑथ सेरेमनी का शुभारम्भ किया। डीन प्रो. सुभाषिनी ने नवागत स्टुडेंट्स को शपथ दिलाई- मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं, मैं अपने जीवन में नर्सिंग सेवा पवित्रता और ईमानदारी से करने की प्रतिज्ञा करता हूं। मानव सेवा के लिए स्वंय को समर्पित कर दूंगा। लैंप लाइटिंग एंड ऑथ सेरेमनी में डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. सपना सिंह, डॉ. रामकुमार गर्ग, प्रो. लिंसी जोसेफ, प्रो. लिविन जोसेफ, प्रो. जितेन्द्र सिंह, श्री वेदमूर्ति के संग-संग बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन फैकल्टीज़- प्रो. विजिमोल और श्रीमती दिव्या प्रिया ने किया।

नर्स आशा की एक किरण
फ्यूचर ऑफ नर्सिंग पर आयोजित नेशनल सेमिनार में इरा यूनिवर्सिटी, लखनऊ के बाल रोग विभाग के एचओडी प्रो. एचसीएल रावत ने द् स्कोप ऑफ नर्सिंग, जबकि जपाइगो में प्रोग्राम एडवाइजर एवम् टीएमयू एल्युमिना सुश्री अभिलाषा डोनाल्ड पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर विचार व्यक्त किए। प्रो. रावत ने कहा, नर्सिंग स्टुडेंट्स अपनी स्टडी के बाद न केवल अपने देश में सेवाएं देने में समक्ष हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी आपके लिए करियर के स्वर्णिम द्वार खुले हैं। सुश्री डोनाल्ड ने कहा, नर्सिंग एक करियर नहीं, कॉल है। आप सिर्फ एक नर्स ही नहीं, बल्कि भविष्य के डॉक्टर्स, वकील और नेता भी हैं। किसी के जीवन के मुश्किल समय में आप आशा की एक किरण हो। आप लोगों के दर्द में उनकी मुस्कान हो। नेशनल सेमिनार में फैकल्टीज़- श्रीमती एकजोत कौर, श्रीमती हरिता एम. नायर, श्री गौरव कुमार, श्री सिल्बंरस चिन्नु, श्रीमती कमलदीप कौर, सुश्री चेतना वशिष्ठ, सुश्री आरती चौधरी, मिस पूजा झा आदि मौजूद रहे।