आवारा व बेसहारा पशुओं को नाहन से गौ सदन भेजने का कार्य शुरू

Work of sending stray and destitute animals from Nahan to Gau Sadan started

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नाहन : पिछले कई दिनों से सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आवारा पशुओं की समस्या बढ़ रही है। कई क्षेत्रों से यहां पर बेसहारा पशु खासकर बैल इत्यादि चोदे गए हैं जोकि ऍम जनता के साथ साथ यातायात के लिए भी समस्या बनते जा रहे हैं।

जिला प्रशासन के निर्देशों के चलते अब इन आवारा पशुओं को पकड़कर सुरक्षित तरीके से राजगढ़ के पास कोटला बड़ोग की गौ शाला में भेजा जा रहा है। नगर परिषद ने इन पशुओं की विशेष पकड़ मुहीम शुरू की है जिसके चलते इन्हे पकड़कर सुरक्षित गौ सदनों में भेजा जा रहा है।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी राकेश गर्ग ने बताया कि अभीतक 15 बैल व् सांड पकड़कर गौ सदन भेजे जा चुके हैं और मुहीम अभी जारी है। बाइट :कार्यकारी अधिकारी राकेशगर्ग ने बतायाकि नाहन में अन्य क्षेत्रों से छोड़े गए ये बैल व् सांड लोगो की परेशानी कासबब बने हुए थे। अब इन्हे पकड़कर राजगढ़ कोटला बड़ोग गौ शाला भेजा जा रहा है। इसके इलावा भी पोंटा में भी विकल्प के तौर पर गौ सदन तलाशे जा रहे हैं। क्योंकि राजगढ़ में 20 पशु ही भेजे जा सकते हैं।