रविवार दिल्ली नेटवर्क
टोंक : राजस्थान के मुख्यमंत्री गुरुवार की शाम टोंक जिले के उनियारा पंहुचे जंहा उन्होंने देवली-उनियारा उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम कहने में नही करने में विश्वाश करते है यही कारण है कि हमने 10 महीनों में ही अपने संकल्पपत्र को 50 प्रतिशत पूरा कर लिया है क्योकी हम चुनाव में संकल्पत्र लाते है जबकि कोंग्रेस घोषणापत्र लाती है जिसकी घोषणाएं दो से तीन सालों में भी पूरी नही होती है
उनियारा में आयोजित इस सभा मे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर के साथ ही उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित राजस्थान सरकार के मंत्री और विधायक सहित कई नेताओं ने राजेन्द्र गुर्जर के समर्थन में जनता से वोट मांगकर जिताने की अपील की ।
बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर के समर्थन में आयोजित नामांकन सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि आपका प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर वह कार्यकर्ता है जो एक सामान्य परिवार से आते है वह सबकी सेवा करते है सबके चहेते है,देवली उनियारा से एक ऐसे व्यक्ति राजेन्द्र गुर्जर को प्रत्याशी बनाया है जो जनता की सेवा करता है मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपने चुनावी संकल्प पत्र को अब तक 50 प्रतिशत पूरा कर दिया है हम संकल्पपत्र लाते है वह घोषणा पत्र लाते है चुनाव आते है तो कोंग्रेस के लोग झूठ वह लूट की दुकान खोलते है कोंग्रेस ने देश को जातिवाद के नाम पर बांटने का काम किया है । आपने कोंग्रेस का भृष्टाचार देखा है युवाओ की आंखों में जिन्होंने आंसू लाने का काम किया उन्हें हम छोड़ेंगे नही अब यह संख्या 200 हो गई है अब मगरमच्छ कैसे आएंगे अब वह भी आएंगे ।
मुख्यमंत्री बोले हम खुले मन से काम करते है इसलिए आप राजेन्द्र गुर्जर को ज्यादा से ज्यादा वोट से जीताकर विधानसभा भेजे। मुख्यमंत्री ने जनता से पूछा क्या में राजेन्द्र गुर्जर को माला पहना दु तो जनता ने कहा पहना दो, उसके बाद मुख्यमंत्री ने राजेन्द्र गुर्जर को मंच पर माला पहनाई।
इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम टिकिट देकर राजेन्द्र गुर्जर को लाये पर हमें उम्मीद है कि आप राजेन्द्र गुर्जर को जीताकर आप विधानसभा में भेजेंगे,कई पार्टियां आई आपने कोंग्रेस शासन में अखबारों में सिर्फ घोटालों की खबरे छपती थी कोंग्रेस के सभी नेता आज जमानत पर है उन्हें कोर्ट से जमानत पर बाहर है,दूसरी तरफ बीजेपी है जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने है एक भी घोटाला देश मे नही हुआ है
मदन राठौर ने कोंग्रेस पर निशाना साधते हुए लाल डायरी का जिक्र किया ओर कहा कि पिछली बार अशोक गहलोत की लाल डायरी चली थी,मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री को गाली दे रहा था नकारा ओर निकम्मा कह रहा था,मुख्यमंत्री सरकार बचाने में होटल में जुटा था वही उपमुख्यमंत्री होटलों में सरकार गिराने में जुटा था ।
सभा मे बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर ने नामांकन सभा मे आये मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी और प्रदेश अध्यक्ष मदन जी राठौर का स्वागत करते हुए कहा कि में कभी आपके विश्वाश को कमजोर नही होने दूंगा,में जनता की सेवा सदा करता रहूंगा,सबकी सेवा करेंगे और ईमानदारी से करेंगे ।
वही राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने अपने भाषण में कहा आपको जिताऊ उम्मीदवार चाहिए या बिकाऊ,कांग्रेस के टिकिट पर कहा यह टिकिट बिका हुआ टिकिट है ,अब तो हरीश मीणा के भाई नमोनारायण मीणा भी कह रहे है मेरे भाई ने मेरे साथ धोखा किया है ।