रविवार दिल्ली नेटवर्क
भोपाल : नगर निगम, भोपाल द्वारा शहर की साफ-सफाई एवं कचरा निष्पादन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के दृष्टिगत शहर की सकरी गलियों एवं सघन आबादी वाले छोटे स्थानों से कचरा एकत्रीकरण व परिवहन हेतु विभिन्न जोन क्षेत्रों में साईकिल रिक्शा उपलब्ध कराए जा रहे है।
इसी तारतम्य में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग व महापौर मालती राय ने जोन क्र. 09, 11, 12 एवं 17 के लिए कुल 45 साईकिल रिक्शा लोकार्पित किए। प्रभात चौराहा, करोंद चौराहा एवं चांदबड क्षेत्र में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रमों में निगम के अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान, महापौर परिषद के सदस्यद्वय अशोक वाणी व आनन्द अग्रवाल के अलावा जोन अध्यक्ष, पार्षदगण व निगम के अधिकारी मौजूद थे।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग व महापौर मालती राय ने प्रभात चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम में जोन क्र. 11 एवं 12 की सकरी गलियों व छोटे स्थानों से कचरा एकत्रीकरण हेतु 20 रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर लोकार्पित किया। इसी प्रकार मंत्री श्री सारंग व महापौर श्रीमती राय ने करोंद चौराहा पर जोन क्र. 17 के लिए 12 रिक्शा लोकार्पित किए तथा चांदबड़ स्थित जोन कार्यालय परिसर में जोन क्र. 09 के क्षेत्रों के लिए 12 रिक्शा लोकार्पित किए। उक्त कार्यक्रमों में जोन अध्यक्षद्वय विमलेश ठाकुर व सूर्यकांत गुप्ता, पार्षद गीता माली, राकेश यादव, अनीता सुकरवारे, डॉ.रेहान सिद्दिकी, रीता विश्वकर्मा आदि भी मौजूद थे।