पटना सिटी के गाय घाट, भद्र घाट समेत अन्य घाटों पर छठ पर्व की तैयारियां ज़ोर शोर से जारी

Preparations for Chhath festival continue in full swing at Gai Ghat, Bhadra Ghat and other ghats of Patna City

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पटना सिटी : पटना सिटी के गाय घाट, भद्र घाट समेत अन्य घाटों पर छठ पर्व की तैयारियां ज़ोर शोर से चल रही हैं। इसके लिए जहां एसएसबी की रैपिड रिएक्शन टीम के जवान अभी से ही जुट गए हैं वहीं विद्युत विभाग की टीम भी घाटों पर बिजली की व्यवस्था में लगी हुई है।

एसएसबी की आरआरटी के जवान गौतम सागर ने दूरदर्शन से बातचीत में बताया कि एसएसबी के आईजी के निर्देशन में बल के जवान विभिन्न घाटों की साफ़ सफ़ाई के लिए जुटेंगे वहीं भद्र घाट पर एक मेडिकल कैम्प की व्यवस्था होगी,एक एम्बुलेंस भी घाट पर होगी साथ ही आर आरआरटी के जवान चार बोट पर खरना से अंतिम अर्घ्य तक लगातार निगरानी रखेंगे।

वहीं विद्युत विभाग के डिविज़नल मैनेजर श्री राम सिंह ने बताया कि घाटों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अभी से ही विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं।नंगे तारों को बदला जा रहा है साथ ही बिजली के पोलों के आस पास फेंसिंग की जा रही है ताकि करंट लगने से बचा जा सके।