रविवार दिल्ली नेटवर्क
दौसा : राज्य के 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिये 13 नवम्बर को मतदान होगा। इसके मद्दे नजर संबंधित चुनाव क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। दौसा में आज जिला स्वीप टीम ने एक शादी समारोह में पहुंचकर दूल्हा-दुल्हन सहित बारातियों और परिजनों को मतदान करने की शपथ दिलाई।
इसी तरह राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के जिला अधिवेशन में पहुंचकर जिला स्वीप टीम ने जिले के सभी शारीरिक शिक्षकों को मतदान करने की शपथ दिलवाई। स्वीप जिला समन्वयक रामवीर चौधरी ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया में काम आने वाले पांच एप्स के बारे में जानकारी दी जा रही है।