तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फ़ैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइन्सेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉज़ी में जनरेशन ग्रीन कैम्पेन पर सेमिनार
रविवार दिल्ली नेटवर्क
मुरादाबाद : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के वाइस चांसलर प्रो. वीके जैन ने कहा, जनरेशन ग्रीन अभियान दुनिया में बहुत ही प्रासंगिक है। पर्यावरण संरक्षण और हरित जीवन शैली विश्व की जरूरत है। प्रो. जैन ने ई-कचरा प्रबंधन को लेकर केंद्र सरकार की बढ़ती चिंता पर प्रकाश डालते हुए कहा, ई-कचरा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे से निपटने के लिए हमें प्रभावी रणनीतियों के साथ कार्य करने की दरकार है। उन्होंने ई-कचरे को कम करने के लिए विभिन्न अनुप्रयोगों और सॉफ़्टवेयर के बारे में जानकारी दी। प्रो. जैन टीएमयू के फ़ैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइन्सेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉज़ी में जनरेशन ग्रीन कैम्पेन पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे। टीएमयू के ऑडी में एआईसीटीई और ओप्पो इंडिया के सहयोग से आयोजित इस सेमिनार का शुभारंभ वाइस चांसलर प्रो. वीके जैन, एफओई एंड सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी, एसोसिएट डीन एकेडेमिक डॉ. अमित कंसल, वाइस प्रिन्सिपल प्रो. अशेन्द्र कुमार सक्सेना, एफओई के आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. आलोक गहलोत, सेमिनार के कोऑर्डिनेटर एवम् जनरेशन ग्रीन कैंपेन के एसपीओसी डॉ. दिवाकर पाठक आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया।
सेमिनार के दौरान प्रश्न उत्तर सत्र भी हुआ। इंटरैक्टिव सत्र में प्रतिभागियों को विचारों पर चर्चा करने, अपने-अपने दृष्टिकोण साझा करने और पर्यावरणीय चुनौतियों के संभावित समाधानों का पता लगाने का अवसर भी मिला। एफओई एंड सीसीएसआईटीके निदेशक प्रो. द्विवेदी ने कहा,मुरादाबाद भारत में सबसे बड़े ई-कचरा प्रसंस्करण केंद्रों में से एक है। प्रो. द्विवेदी ने कहा,इस तरह की पहल से हम सस्टेनेबल प्रैक्टिसेज़ और स्वच्छ, हरित भविष्य की ओर आंदोलन को आगे बढ़ा सकते हैं। जनरेशन ग्रीन अभियान का संक्षिप्त विवरण, उद्देश्य और भविष्य के लक्ष्य को टीएमआईएक्स के एग्ज़ीक्यूटिव मेम्बर संयम जैन ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए समझाया। एसोसिएट डीन एकेडेमिक डॉ. अमित कंसल ने इलेक्ट्रॉनिक कचरे को कम करने के महत्व पर जोर दिया और सभी से व्यावहारिक समाधान के रूप में नवीनीकृत मोबाइल फोन का उपयोग करने पर विचार करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने ग्रीन प्लेज-हरित शपथ भी ली। संचालन स्टुडेंट्स अंश शर्मा और मीनाक्षी ने किया।