रविवार दिल्ली नेटवर्क
खंडवा : खंडवा में आने वाले त्योहारों को लेकर के जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. खंडवा एसपी मनोज कुमार राय के निर्देश पर शहर के अति व्यस्ततम इलाके में सिविल ड्रेस में दुर्गा वाहिनी महिला पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. त्योहार के इस सीजन में शहर से लेकर गांव तक कि महिलाएं बड़ी संख्या में खरीदारी करने के लिए बॉम्बे बाजार, सराफा बाजार और घंटाघर क्षेत्र में आती हैं.
शॉपिंग करने के लिए आई इन महिलाओं के साथ कोई वारदात ना हो इसके लिए पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी नजर आ रही है. साईबर सेल प्रभारी गायत्री सोनी अपनी पूरे पलटन के साथ सिविल ड्रेस में पूरी बाजार में निगाहें बनाए हुए हैं और अलर्ट पर रहकर दुकानों में इन महिलाओं को जागरुक भी किया जा रहा है. जो महिलाएं लापरवाह होकर के खरीदारी कर रही हैं उन्हें दुर्गा वाहिनी की इस टीम द्वारा जागरूक किया जा रहा है. ताकि चेन स्नेचिंग के साथ-साथ अन्य कोई वारदात उनके साथ ना हो. इसलिए इन्हें बार-बार बीच बाजार में महिलाओं और युवतियों को चौकन्ना भी किया जा रहा है.
इतना ही नहीं बीच बाजार में अक्सर प्रदेश भर में छेड़खानी की जो खबरें आती है उससे बचने के लिए भी मनचलों को सबक सिखाने के लिए टीम पूरी तरह से अलर्ट है. खंडवा एसपी मनोज कुमार राय की यह पहल महिला सुरक्षा के क्षेत्र में एक अनुपम सौगात है.