सांची ने लांच किया नारियल पानी, 50 रुपए में मिलेगा 200 एमएल नारियल पानी

Sanchi launches coconut water, 200 ml coconut water will be available for Rs 50

रविवार दिल्ली नेटवर्क

सांची : मध्यप्रदेश सहकारी दुग्ध संघ ने बाजार में नारियल पानी लांच कर दिया है। प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री लखन पटेल ने इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर वेटरनरी कौंसिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा, संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ. पी एस पटेल उपस्थित थे।

मंत्री पटेल ने स्वयं भी नारियल पानी पिया और उसकी सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने सांची नारियल पानी का सेवन किया और उसे गुणवत्ता एवं स्वाद युक्त बताया। दूध, दही, श्रीखंड, बृज पेड़ा, केशव पेड़ा, सांची नीर और सांची खीर के बाद अब सांची दुग्ध संघ अपना नया उत्पाद शुद्ध नेचुरल और पश्चुरीकृत “सांची नारियल पानी” बाजार में लाया है। इसे नारियल उत्पादन क्षेत्र तमिलनाडु के पोलाची में 200 एम.एल. की बोतल में पैक कराया जा रहा है। इसका बाजार मूल्य पचास रुपए रखा गया है। इसकी उपयोग अवधि 9 माह है।