भारत के मैचों के राउंड रॉबिन लीग मैच के नतीजे
भारत की टीम उरुग्वे से 3-4 से हारी
भारत की टीम पोलैंड से 1-3 से हारी
भारत ने स्विटजरलैंड को 4-3 से हराया।
भारत ने द. अफ्रीका से 4-4 से ड्रा खेल
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत की महिला हॉकी टीम मेजबान स्विटजरलैंड को रविवार को लुसाने में 4-3 से हराने के बाद क्षणिक ढील के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना राउंड रॉबिन लीग मैच चार-चार से ड्रॉ खेल पहले एफआईएच हॉकी 5 के फाइनल में पहुंचने से चूक गई।अजेय रहने वाली उरुग्वे की महिला टीम ने कप्तान मैनुअल विलारा के दो और टेरेसा वियाना के गोल मेजबान स्विटजरलैंड को फाइनल में 3-1से हरा खिताब जीता।
तेज तर्रार स्ट्राइकर मुमताज खान की हैट-ट्रिक और ऋतुजा पिसल के एक गोल से भारत ने अपने तीसरे राउंड रॉबिन लीग में मेजबान स्विटजरलैंड को 4-3 से हराया। स्विटरजलैंड की ओर से सारा जेफ, दुमजा हर्ष और सॉफी स्टॉम्प ने एक-एक गोल किया।
भारत ने 0-3से पिछडऩे के बाद मुमताज खान के दो, ऋतुजा पिसल और मरियाना कुजुर के एक एक गोल से लगातार चार गोल कर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4-3 की बढ़त ले जीत की आस जताई। खेल खत्म होने से महज एक मिनट पहले कप्तान डिर्की चैंबरलेन ने अपना तीसरा गोल कर हैट-ट्रिक जमा दक्षिण अफ्रीका को मैच में चार चार की बराबरी दिला भारत की जीत और फाइनल में पहुंचने की हसरत पर पानी फेर दिया। दक्षिण अफ्रीका का खाता चौथे मिनट में कैनडाइस मैनुअल ने खोला था। ।