भिके बोले, अच्छे नतीजों के लिए टीम के रूप में बढिय़ा खेलना होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा, अब्दुल सहल, विंगर आशिक कुर्नियावान, डिफेंडर राहुल भिके और हरमनजोत खाबरा सहितं आठ जून से कोलकाता में एएफसी एशियन कप क्वॉलिफायर में खेलने वाली भारतीय फुटबॉल का हर सदस्य एक बार फिर फुटबॉल प्रेमी इस शहर में फुटबॉल प्रेमी दर्शकों के सामने वीवाईबीके स्टेडियम में खेलने को बेताब है। भारत की टीम अंतिम बार कोलकाता में वीवाईबीके में 2019 में फीफा वल्र्ड कप कतर 2022 क्वॉलिफायर में खेली थी। अनिरुद्ध सहित भारतीय फुटबॉल टीम के ये सभी फुटबॉलर कोलकाता के इन फुटबॉल प्रेमी दर्शकों के सामने खेलने को खासा हौसला बढ़ाने वाला मानते हैं । अनिरुद्ध थापा सहित भारतीय फुटबॉल टीम के हर खिलाड़ी ने कोलकाता के फुटबॉल प्रेमी दर्शकों से मैदान पर आकर भारतीय टीम के 8 जून को एएफसी एशियन कप क्वॉलिफायर में कंबोडिया, 11 जून को अफगानिस्तान और 14 जून को हांगकांग के खिलाफ मैचों में आकर हौसलाअफजाई करने की गुजारिश की है।
मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा ने कहा, ‘टीम में कई नौजवान खिलाडिय़ों की मौजूदगी के बावजूद भारतीय टीम का हर खिलाड़ीएएफसी एशियन क्वॉलिफायर के अगले तीनों मैचों और एशियन कप के लिए क्वॉलिफाई करने की अहमियत जानता है। हमें हर संस्करण में एशियाई मंच पर टॉप लेवल पर रहने की जरूरत है। हमारे फुटबॉल खेलने वाले देश के रूप में आगे बढऩे का संदेश भी यही है।Ó
वहीं डिफेंडर राहुल भिके कहते हैं, ‘ अच्छे नतीजे हासिल करने के लिए हमें टीम के रूप में बढिय़ा खेलना होगा। हमारी तैयारियां अच्छी रही है और कोई शारिरिक रूप से एकदम चुस्त दुरुस्त दिखाई देता है। हमने जॉडर्न के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलने के साथ घरेलू स्तर पर कई अभ्यास मैच खेले।’
हरमनजोत खाबरा कहते हैं, ‘ मात्र हम खिलाडिय़ों के लिए बल्कि भारतीय फुटबॉल के लिए जरूरी है कि हम एशियन कप के लिए क्वॉलिफाई करें और मैं भी यही चाहता हूं। बेशक यह आसान नहीं होगा क्योंकि अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर कोई भी टीम आसान नहीं होती। हमें चौकस रहने के साथ विश्वास से भरे रहने की जरूरत है। ‘
भारत के मिडफील्डर अब्दुल सहल कहते हैं, ‘हमारे लिए एशियन कप के लिए के लिए क्वॉलिफाई करना बेहद जरूरी है और इसके अलावा कोई चीज मायने नहीं रखती। हमें घर में खेलने का लाभ मिलेगा लेकिन हमें यह लाभ उठाना होगा। हम उम्मीद कर रहे हैं हमारे प्रशंसक से पूरी हौसलाअफजाई की उम्मीद कर रहे हैं।