छठ महापर्व को लेकर बनी रूपरेखा, छोटा तालाब पर होगा भव्य आयोजन

Outline made for Chhath Mahaparva, grand event to be organized at Chhota Talab

रविवार दिल्ली नेटवर्क

छिंदवाड़ा : उत्तर भारतीय एकता मंच द्वारा लोक आस्था का महापर्व छठ के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महापर्व पर छोटा तालाब में विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा बनाई गई। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष छठ महापर्व के तीसरे दिन 7 नवंबर की शाम व्रती और घर-परिवार के सभी लोग छोटा तालाब में पहुंचकर अस्तचलगामी सूर्य को अघ्र्य देंगे।

बता दें कि इस दिन डूबते हुए सूर्य को अघ्र्य देने की परंपरा है। वहीं चतुर्थ दिवस यानी 8 नवंबर की सुबह परंपरा के अनुसार उदीयमान सूर्य को अघ्र्य दिया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि 7 नवंबर की शाम छोटा तालाब में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 8 नवंबर की सुबह परिचय कार्यक्रम, सम्मान कार्यक्रम होगा। इसके अलावा भी अन्य आयोजन होंगे।