
रविवार दिल्ली नेटवर्क
रायगढ़ : रायगढ़ जिले के घरघोड़ा इलाके में पिछले दिनों तीन हाथियों की करंट से हुई मौत के मामले को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान में लिया है। मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच कल चार नवंबर को इस मामले पर सुनवाई करेगी।
गौरतलब है कि रायगढ़ के चुहकीमार गांव स्थित वन विभाग की नर्सरी में बिजली की तारों के संपर्क में आने से तीन हाथियों की मौत हो गई थी। जिस पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने इस घटना पर जनहित याचिका स्वीकार करते हुए स्वतः संज्ञान लिया। जनहित याचिका में राज्य के ऊर्जा सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पारेषण कंपनी के प्रबंध निदेशक और प्रधान मुख्य वन संरक्षक को पक्षकार बनाया गया है। .