केन्द्रीय जेल में 2300 बंदियों से मिलने पहुंची बहनें, 7500 परिजनों ने मनाया भाईदूज

Sisters came to meet 2300 prisoners in Central Jail, 7500 family members celebrated Bhaidooj

रविवार दिल्ली नेटवर्क

ग्वालियर- प्रदेश के सभी जिलों में आज भाई बहन के प्रेम का पर्व भाई दूज हर्षोल्लास और परंपरागत तरीके से मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और ऐश्वर्य की कामना करती हैं। इस अवसर पर केन्द्रीय जेल ग्वालियर के 2300 बंदियों से भाईदूज के पावन पर्व पर उनके माता-बहनों व छोटे बच्चों से प्रत्यक्ष मुलाकात कराई गई। इस दौरान इन बंदियों की माता-बहनों व बच्चों सहित लगभग 7500 से अधिक परिजन उपस्थित रहे।