7 दिनों में शत प्रतिशत लोगों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड

Ayushman cards will be made for 100% people in 7 days

रविवार दिल्ली नेटवर्क

शहडोल : जिले में 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। नगर परिषद बकहो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू के ग्राम असवारी सहित अन्य विकासखण्डों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम जारी है। शहरी क्षेत्र में जिला चिकित्सालय, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरपालिका एवं नगर पंचायत कार्यालयों में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश मिश्रा ने बताया है कि 7 दिन के अंदर शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।