रविवार दिल्ली नेटवर्क
शिमला : हिमाचल प्रदेश में नवंबर महीने में भी तपती हुई धूप लोगों को परेशान कर रही है. दोपहर के वक्त तापमान 30 डिग्री के पार जा रहा है और शाम के वक्त लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है. बीते कल रविवार को भी लोगों को तपती धूप में परेशान किया.
सोलन और धर्मशाला में तो नवंबर महीने के दौरान आज तक का सबसे ज्यादा गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. सोलन में अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस और धर्मशाला में 27.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. यह आज तक के इतिहास का नवंबर महीने में सबसे गर्म दिन था. मौसम विभाग के अनुसार सप्ताहभर बाद 11 नवम्बर के आसपास प्रदेश में मौसम बढ़ेगा और कहीं कहीं हल्की बर्फबारी व वर्षा की संभावना बनेगी। लेकिन अभी अगले कुछ दिन प्रदेश मे धूप खिली रहेगी। रविवार को ऊना में सबसे ज्यादा 32.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं, ताबो में सबसे कम -1.1 न्यूनतम तापमान रहा. अगर ताबो में अधिकतम तापमान की बात करें, तो यहां दोपहर के वक्त अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री तक पहुंच रहा है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि उत्तर पूर्वी हिमालयी क्षेत्र में शुष्क मौसम बना हुआ है. हिमाचल प्रदेश में 10 नवंबर तक मौसम साफ बने रहने का अनुमान है. हालांकि 11 नवम्बर तक चंबा और कांगड़ा के ऊंचाई वाले पहाड़ों में हल्की बर्फबारी की संभावना बन रही है. आने वाले कुछ दिनों में दोपहर के वक्त तेज धूप और सुबह शाम के वक्त ठंड बनी रहेगी।