राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में जशपुर के दो खिलाड़ियों का हुआ चयन

Two players from Jashpur selected in national archery competition

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जशपुर : 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा के अंतर्गत तीरंदाजी प्रतियोगिता 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 24 तक रायपुर में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में जशपुर जिले में जिला प्रशासन के अंतर्गत संचालित तीरंदाजी केंद्र एवं एकलव्य खेल अकादमी जशपुर के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा वर्ग के खिलाड़ी मनोज राम ने अंडर 17 वर्ष कम्पाउन्ड राउण्ड में कांस्य पदक हासिल करने के साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हो गया है, इसी प्रकार खिलाड़ी आकाश राम ने अंडर 14 वर्ष कम्पाउन्ड राउण्ड में स्वर्ण पदक हासिल किया है जिसके बाद आकाश का भी चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है, दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने जशपुर जिले के दोनों खिलाड़ियों को खेल की क्षेत्र में आगे बढ़ाने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं और राज्य का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी।