रविवार दिल्ली नेटवर्क
बक्सर : बक्सर में आज उत्पाद विभाग के द्वारा शराब का विनिस्टिकरण किया गया। इस दौरान विनिस्टि स्थल पर पहुंचे जिला अधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहा नष्ट किए जा रहे शराब का बाजार मूल्य 28 लाख 80 हजार है। जिलाधिकारी ने कहा कि बक्सर के कई चेक पोस्टों से उत्पाद विभाग के द्वारा यह शराब जप्त किए गए हैं ,जिनको आज सरकारी आदेश के अनुसार नष्ट किया जा रहा है, बताया जा रहा है कि इसका बाजार में मूल्य 28 लाख 80 हजार रुपये है। ये सभी शराब बक्सर की सीमा में गंगा पुल से एवं अन्य रास्तो से तस्करी के बाद लाया गया था । जिसे उत्पाद विभाग के द्वारा जप्त किया गया है ।
जिलाधिकारी ने कहा कि बक्सर जिला प्रशासन लगातार उत्तर प्रदेश की सीमा से तस्करी करके लाए जा रहे हैं शराब को रोकने हेतु तत्पर है और इसके लिए लगातार काम कर रही है।