स्कूल बस में लगी भयंकर आग, बच्चों का किया गया रेस्क्यू

A massive fire broke out in a school bus, children were rescued

दीपक कुमार त्यागी

स्कूल बस में 15-16 बच्चे थे सवार, तत्परता से टला बहुत बड़ा हादसा

गाजियाबाद : वैशाली फायर स्टेशन को आज सुबह 07:32 बजे सूचना प्राप्त हुई कि श्री श्री रेजिडेंसी कौशांबी थाने के पीछे स्कूल बस में भयंकर आग लगी हुई है। जिसकी सूचना प्राप्त होते ही मुख्य अग्निशमन गाजियाबाद अधिकारी राहुल पाल व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी तत्काल ही फायर स्टेशन वैशाली से अपनी टीम व 02 फायर टैंकर के साथ तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंचे, वह घटनास्थल पर पहुंच कर देखते हैं कि आग; मदर्स ग्लोबल स्कूल प्रीत विहार, दिल्ली की वातानुकूलित बस संख्या UP16CT9688 में लगी हुई है तुरंत 02 टेंडर्स की सहायता से आग बुझाने काम शुरू किया गया; और क्षणिक समय में ही फायर सर्विस यूनिट आग को पूर्ण रूप से अपने नियंत्रण में कर लिया गया। यहां आपको बता दें कि आग लगने के समय 15 से 16 बच्चे स्कूल बस में सवार थे, जिनको तत्काल ही सुरक्षित निकाल लिया गया, तत्परता से आग की इस घटना में किसी प्रकार जनहानि नही हुई।बस में लगी आग को पूर्ण रूप से बूझाकर के फायर सर्विस यूनिट मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के आदेशानुसार फायर स्टेशन वैशाली पर रवाना हुई।