टीएमयू क्रिकेट चैंपियनशिप में मुरादाबाद के स्प्रिंग फील्ड समेत 04 कॉलेजों का दबदबा

Dominance of 04 colleges including Spring Field of Moradabad in TMU Cricket Championship

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की दस दिनी चैंपियनशिप में मुरादाबाद के मॉर्डन पब्लिक स्कूल, स्प्रिंग फील्ड कॉलेज, सेंट मीरा एकेडमी, आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल की टीम्स रहीं विजेता, बिजनौर के निर्मल पब्लिक स्कूल की टीम भी जीती

मुरादाबाद : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित दस दिनी टीएमयू इंटर स्कूल क्रिकेट ब्वायज़ चैंपियनशिप में मुरादाबाद के मॉर्डन पब्लिक स्कूल, स्प्रिंग फिल्ड कॉलेज, सेंट मीरा एकेडमी, आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल के अलावा निर्मल पब्लिक स्कूल-बिजनौर की टीमें विजेता रहीं। मॉर्डन पब्लिक स्कूल ने बॉनी ऐनी पब्लिक स्कूल को 60 रनों से हराया। बॉनी ऐनी की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी। मॉर्डन पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 139 रनों का लक्ष्य बॉनी ऐनी की टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा रकते हुए बॉनी ऐनी की टीम 78 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी। मॉर्डन पब्लिक स्कूल की ओर से बल्लेबाज यश व्यास ने 51 गेंदों में 107 रनों की शानदार पारी खेली। यश ने अपनी पारी में 14 चौके और 02 छक्के जडे। बल्लेबाज यश व्यास को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। गेंदबाज सात्विक ने 04 विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। स्प्रिंग फिल्ड कॉलेज ने सीएनएस एकेडमी- मुरादाबाद को 36 रनों से मात दी। सीएनएस एकेडमी ने टॉस जीतकर स्प्रिंग फिल्ड को पहले बल्लेबाजी को न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्प्रिंग फिल्ड की टीम ने 12 ओवर में 04 विकेट खोए और 82 रन बनाए। 83 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएनएस एकेडमी की टीम निर्धारित ओवर में 09 विकेट खोकर 46 रन ही बना सकी। स्प्रिंग फिल्ड की ओर से ऑलराउंडर ताषु आदित्य ने 29 बॉल में 23 रन बनाए और 05 विकेट भी झटके। ताषु आदित्य को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सेंट मीरा एकेडमी की टीम ने एमएस पब्लिक स्कूल-मंडी धनौरा की टीम को 79 रनों के बडे अंतर से मात दी। सेंट मीरा एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने को फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट मीरा एकेडमी ने निर्धारित 12 ओवर में 07 विकेट गवांए और 113 रनों का लक्ष्य प्रतिद्वंदी टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमएस पब्लिक स्कूल की पूरी टीम 10.1 ओवर में मात्र 33 रनों पर ही पवेलियन लौट गई। सेंट मीरा एकेडमी की ओर से गेंदबाज गौरव चौहान ने 04 रन देकर 05 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। बल्लेबाज आर्यन शर्मा ने 02 चौके और 01 छक्के की मदद से 20 बॉल में 31 रनों की बेहतरीन पारी खेली। आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल ने डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल- बिलासपुर को 10 विकेट से हराया। टॉस जीतकर आर्यभट्ट इंटरनेशनल की टीम ने पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में ऑल आउट हो गई और 47 रन ही बना सकी। आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने 6.1 ओवर में बिना विकेट खोए 51 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। आर्यभट्ट इंटरनेशनल की ओर से गेंदबाज अखिलेश ने 05 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच रहे। बल्लेबाज कुनाल ने 03 चौके और 01 छक्के की मदद से 20 बॉल में 26 रन ठोके। निर्मल पब्लिक स्कूल-बिजनौर की टीम ने विल्सोनिया स्कॉर्ल्स होम- मुरादाबाद की टीम को 17 रनों से मात दी। निर्मल पब्लिक स्कूल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की । पहले खेलते हुए निर्मल पब्लिक स्कूल की टीम ने 03 विकेट खोए और 102 रनों का लक्ष्य विल्सोनिया स्कॉर्ल्स होम की टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए विल्सोनिया स्कॉर्ल्स होम की टीम 10.1 ओवर में 84 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। निर्मल पब्लिक स्कूल की ओर से ऑलराउंडर नमन चौहान ने 26 गेंदों में 35 रनों की बेहतरीन पारी खेली और 04 विकेट भी चटकाए। नमन चौहान ने अपनी पारी में एक चौका और 03 छक्के ठोके और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। उल्लेखनीय है, टीएमयू इंटर स्कूल क्रिकेट ब्वायज़ चैंपियनशिप में मुरादाबाद मंडल की 30 टीमें शिरकत कर रही हैं। प्रतियोगिता में हर मुकाबला 12-12 ओवर्स का खेला जा रहा है।