सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत क्रिकेट चैम्पियनशिप के दूसरे चरण की हुई शुरुआत, विधायक आवास पर आयोजित हुई ड्रा एंड फिक्सचर मीट

Second phase of Cricket Championship started under Sarojininagar Sports League, draw and fixture meet organized at MLA residence

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शुक्रवार को सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने आशियाना गुरु द्वारा पहुंचकर गुरु वाणी का श्रवण किया और लंगर सेवा की। इस अवसर पर विधायक ने गुरुद्वारे के प्रवेश स्थल पर गुरु नानक द्वार का शिलान्यास किया, इस भव्य द्वारा का निर्माण डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा विधायक निधि के माध्यम से 24.87 लाख की लागत से करवाया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने सभी को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी के विचारों ने मानवता को शीर्ष पर पहुंचाया है, उनकी अमूल्य शिक्षाओं में वैश्विक शान्ति का मार्ग निहित है। गुरु नानक देव ने एक ओंकार का मन्त्र देकर एक ईश्वर में आस्था और एकता का सन्देश दिया। गुरु नानक देव की शिक्षाओं का उल्लेख करते हुए सरोजनी नगर विधायक ने आगे जोड़ा कि गुरु नानक देव ने कहा था, नाम जपो, किरत करो, वंड छको यानी ईश्वर का नाम जपना चाहिए, अच्छे कर्म करने चाहिए और मिल बाँट कर खाना चाहिए। गुरु नानक देव ने सेवा को ही सबसे बड़ा धर्म माना था।

सरोजनीनगर विधायक ने सिख गुरुओं के योगदान को याद करते हुए कहा कि गुरु अंगद देव ने गुरुमुखी लिपि दी, गुरु अमर दास ने लंगर की शुरुआत की, गुरु राम दास ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर की स्थापना की, गुरु अर्जन देव ने गुरु ग्रंथ साहिब का संकलन किया, गुरु हरगोबिंद जी ने मीरी-पीरी अवधारणा दी, गुरु हर राय ने पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया, गुरु हर कृष्ण ने चेचक महामारी के दौरान मानवता की सेवा की, गुरु तेग बहादुर ने धार्मिक स्वतंत्रता के लिए बलिदान दिया और सरवंश दानी गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की।

इस अवसर पर डॉ. सिंह ने सरोजनीनगर में सभी सिख गुरुओ के त्याग और बलिदान को संजोये भव्य ‘विरासत ए खालसा’ के निर्माण के संकल्प और प्रयासों का उल्लेख भी किया। कार्यक्रम में जगजीत सिंह वोहरा, दलजीत सिंह बेदी, जसपाल सिंह दुगल, जगजीत सिंह, जे. एस. चड्ढा, डॉ. एस. एस. सलूजा, डॉ. एम. एस. छाबड़ा, सोनू सेठी, अमन वोहरा, दविंदर सिंह, सर्वजीत सिंह व अन्य मौजूद रहे।

थारु समाज के कार्यक्रम में पहुंचे डॉ. राजेश्वर, किया अनेक योजनओं का ऐलान –

आदिवासी समाज के गौरव भगवन बिरसा मुंडा की 125 वीं जयंती के अवसर पर सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शुक्रवार को थारु उत्थान महासमिति के तत्वाधान में अम्बेडकर पार्क, आश्रम रोड, कृष्णा नगर में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की। इस दौरान डॉ. सिंह ने बिरसा मुंडा को याद करते हुए कहा महापुरुषों की प्रेरणा और उनके मार्गदर्शन से उन्नत समाज का निर्माण होता है। भगवान बिरसा मुंडा जी ने जल, जमीन, जंगल और आदिवासी स्वाभिमान की रक्षा के लिए तीर कमान से अंग्रेजों की बंदूकों का सामना किया और मातृभूमि की रक्षा के लिए 25 साल से कम उम्र में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने सरोजनीनगर में बिरसा मुंडा जी की वीरगाथा को संजोने और युवा पीढ़ी के प्रोत्साहन के लिए विधायक निधि के माध्यम से 5 लाख की लागत से स्मृति पार्क और एक मूर्ति स्थित करवाने का संकल्प व्यक्त किया। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा आज के समय में प्रदूषण गंभीर चुनौती बन गया है, आदिवासी समाज ने पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर दिया है जो समाज के लिए अनुकरणीय है। विधायक थारु समाज के समग्र उत्थान को अपनी सर्वोपरि प्राथमिकता बताया। डॉ. सिंह ने जनजाति आयोग के गठन के लिए हर संभव सहयोग और मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के लिए भी आश्वस्त किया। इस दौरान डॉ. सिंह ने थारु समाज के 10 मेधावी छात्रों को टैबलेट, साइकिल व प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया, साथ ही संकल्प व्यक्त करते हुए कहा थारु समाज के बच्चे आगे बढ़ें, प्रगति की प्रथम पंक्ति में अपना स्थान सुनिश्चित करें, इसके लिए थारु समाज के 50 अन्य बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।

डॉ. सिंह ने डिजिटल शिक्षा के प्रसार के संकल्प क्रम में थारु समाज के बच्चों के स्कूल में 10 कंप्यूटर प्रदान कर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना का संकल्प व्यक्त किया, थारु समाज की मातृशक्ति को स्वावलंबी बनाने के लिए 5 महिला स्वयं सहायता समूहों को 50 सिलाई मशीने प्रदान कर 5 ताराशक्ति केन्द्रों की स्थापना का संकल्प भी व्यक्त किया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष महेंद्र, उपाध्यक्ष देवतादीन, सचिव छेदा लाल, संगठन सचिव बाल मुकुंद, संयुक्त सचिव डी. सी प्रताप, पारस नाथ, श्यामू राना, सुरेश, कल्लू, अतुल, मनोज, राम बाबू, विक्की व अन्य लोग मौजूद रहे।

क्रिकेट चैम्पियनशिप के दूसरे चरण का आगाज, विधायक आवास पर आयोजित हुआ ड्रा एंड फिक्सचर अनाउंसमेंट –

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा युवाओं को खेल संसाधन उपलब्ध कराने के लिए सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत नियमित रूप से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में शुक्रवार को क्रिकेट चैम्पियनशिप के दूसरे चरण की शुरुआत हुई। डॉ. राजेश्वर सिंह के आशियाना स्थित आवास पर इंटर क्लब और इंटर स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप ड्रा एंड फिक्सचर अनाउंसमेंट का आयोजन किया गया। इस बार क्रिकेट चैम्पियन में करीब 200 टीमें हिस्सा ले रही हैं।