भारत अब जापान पर सेमीफाइनल में भी जीत के संकल्प के साथ उतरेगा

India will now go with the resolve to win over Japan in the semi-finals as well

  • जापान के लिए दीपिका व संगीता को रोकना सबसे बड़ी चुनौती
  • जापान से भारत को सेमीफाइनल में रोकने की उम्मीद बेमानी
  • भारत के चीफ कोच हरेन्द्र ने टीम को जापान से चौकस रहने को कहा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान आक्रामक सेंटर हाफ सलीमा टेटे की अगुआई और चीफ कोच हरेन्द्र सिंह के मार्दर्शन में मौजूदा और दो बार की चैंपियन भारतीय टीम राजगीर में बिहार महिला एशियन चैंपियन हॉकी, 2024 राजगीर में दो बार चैंपियन रह चुकी जापान को रविवार को आखिरी पूल मैच में 3-0 से हरा जीत का ‘पंजा जड़ने के बाद शीर्ष पर रह अब मंगलवार को उसके खिलाफ सेमीफाइनल में भी जीत के संकल्प से उतरेगी। ‘ऑलराउंडर’ मात्र 21 बरस की दीपिका सहरावत मलयेशिया के खिलाफ पहले मैच को छोड़ भारत के लिए सभी बाकी चार पूल मैचों में कुल दस गोल कर उसे अजेय रह सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम रोल अदा किया। दीपिका ने अपने दस में पांच गोल पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से, चार मैदानी और एक पेनल्टी स्ट्रोक पर कर दिखाया वह अपने डेढ़ दशक के कामयाब हॉकी करियर के बाद अंतर्राष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कहने वाली रानी रामपाल की तरह भारतीय महिला हॉकी की नई सुपर स्टार है। बेशक हॉकी टीम खेल है लेकिन दीपिका ने स्ट्राइकर, ड्रैग फ्लिकर और पेनल्टी स्ट्रोक पर पुशर के रूप में बेहतरीन खेल दिखाने के साथ भारत के गोल करने के साथ पेनल्टी कॉर्नर बनाने की कला की बानगी अब तक खूब दिखाई है। दीपिका सहरावत की कामयाब में दूसरी बार भारतीय महिला हॉकी टीम के चीफ कोच की जिम्मेदारी संभालने वाले चीफ कोच हरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन और भरोसा का बड़ा योगदान है। जापान के लिए सबसे बड़ी चुनौती दीपिका सहरावत और चार गोल कर उनके बाद गोल करने में दूसरे स्थान पर काबिज संगीता कुमारी को रोकने की होगी।चीफ कोच हरेन्द्र सिंह ने जापान के खिलाफ सेमीफाइनल से ठीक ही कहा कि बेशक दीपिका ने मौजूदा टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा दस गोल किए लेकिन अच्छी बात यह है कि उनके साथ टीम में संगीता कुमारी , नवनीत कौर और ललरेमसियामी सहित बाकी खिलाड़ी भी कर रही और गोल के लिए टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है।
भारत ने पांच मैचों जीत कुल 15 अंक हाासिल करने के साथ कुल 26 गोल किए हैं और मात्र दो गोल दक्षिण कोरिया के खिलाफ खा हैं। वहीं जापान की टीम मात्र मलयेशिया पर 2-1 से जीत और दक्षिण कोरिया व थाईलैंड से ड्रॉ कर चौथे स्थान पर रहकर अंतिम चार में स्थान बनाया है। जापान ने पांच मैचों में कुल छह गोल किए हैं और नौ गोल खाए। जापान को टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम थाईलैंड ने पूल मैच में बढ़त ले इसके गंवाने के बाद जिस तरह एक एक से ड्रॉ पर मजबूर किया उससे उसके भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत की उम्मीद करना बेमानी ही लगता है।

भारत की जापान के खिलाफ आखिरी पूल मैच में 3-0 की जीत की सबसे अच्छी बात यह रही कि उसने अपनी प्रतिद्वंद्वी को एक भी पेनल्टी कॉर्नर तक हासिल नहीं करने दिया। यह भारत की जीत की चोट और ऑपरेशन के बाद पूरी तरह फिट सुशीला चानू , उदिता दुहान, वैष्णवी विट्ठल फाल्के और ज्योति और दोनों गोलरक्षक सविता और बिच्छू देवी खरीबम की मुस्तैदी के चलते ही मुमकिन पाया। नए चीफ कोच हरेन्द्र सिह का पहले मध्यपंक्ति मे खेलने वाली सुशीला चानू को अब पीछे रक्षापंक्ति में बतौर स्ट्राइकर खेलने वाली ललरेमसियामी, मनीषा चौहान, और शर्मिला देवी को लिंकवुमैन के रूप में कप्तान सलीमा टेटे व नेहा गोयल, सुनीलता टोपो के साथ मध्यपंक्ति में उतारना उनकी अब तक तुरुप चाल साबित हुआ है।

स्ट्राइकर दीपिका सहरावत, संगीता कुमारी, नवनीत कौर, प्रीति दुबे व ब्यूटी डुंगडुंग के लिए आगे गोल के लिए गेंद बढ़ाने के साथ पेनल्टी कॉर्नर बनाने में मदद करने के साथ भारत पर हमले के वक्त अपनी बेहतरीन फिटनेस के दम पर रक्षापंक्ति में जिस तरह सुशीला चानू, उदिता दुहान और इशिका चौधरी की पीछे आकर अपने किले की चौकसी मे अहम भूमिका है। चीफ कोच हरेन्द्र भले ही यह कहे कि भारतीय टीम को जापान के खिलाफ सेमीफाइनल में चौकस रहने की जरूरत होगी लेकिन वह ऐसा अपनी टीम को किसी भी तरह की ढील से बचने के लिए कह रहे हैं मेजबान टीम फाइनल पहुंचने की पूरी उम्मीद है।

भारत को जापान के खिलाफ पूल मैच की जीत को दोहरा कर लगातार दूसरी बार फाइनल में स्थान बनाना है तो उसे यह कोशिश करनी होगी कि वह उसे कोई पेनल्टी कॉर्नर न हासिल करने की। जापान के लिए सबसे ज्यादा दो गोल उसकी ड्रैग फ्लिकर मियू हसीगावान ने पेनल्टी कॉर्नर पर किए हैं जबकि साकी तनाका भी पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने का दम रखती है।
मौजूदा 2024 के पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता दूसरे स्थान पर रही चीन की टीम पहले सेमीफाइनल में तीसरे स्थान पर रहने वाली मलयेशिया से भिड़ेगी । चीन ने पूल मैच में मलयेशिया को 5-0से हराया था। चीन के पहले सेमीफाइनल में मलयेशिया पर पूल मैच की जीत को दोहराने की उम्मीद है। ऐसे में फाइनल में मौजूदा चैंपियन भारत और चीन के बीच फाइनल की पूरी उम्मीद है।

मंगलवार के मैच
तीसरे स्थान का मैच , दक्षिण कोरिया वि. थाईलैंड (दोपहर पौने 12 बजे)
पहला सेमीफाइनल : चीन वि. मलयेशिया, दोपहर सवा 2 बजे )।
दूसरा सेमीफाइनल : भारत वि.जापान (पौने पांच बजे)।