दीपक कुमार त्यागी
गाजियाबाद : श्री कामदगिरि सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित राम कथा में जगद्गुरु श्री कामदगिरि पीठाधीश्वर स्वामी रामस्वारुपाचार्य जी महाराज द्वारा प्रभु श्रीराम की बाल लीलाओं के दर्शन करने भगवान शिव के आगमन , महर्षि विश्वामित्र के आश्रम में शास्त्र एवं शस्त्र की शिक्षा ग्रहण करने तथा आसुरी ताड़का वध की लीलाओं का प्रसंग सुनाए। भक्तों ने व्यास जी की रसमय वाणी के साथ कथा का रसास्वादन किया। इस अवसर पर राम कथा आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष दीपचंद गुलाटी द्वारा श्री तुलसी जी के पौधों का वितरण कथा में मौजूद भक्तों को किया गया।
रामकथा में के के शर्मा, चंद्र शेखर मुद्गल, चंद्र प्रकाश मुद्गल, उमा शर्मा, मधु सुनील तिवारी, बाला शर्मा, मनीषा बिजौली, पी एस श्रीवास्तव, विनोद शर्मा, संत कुमार वर्मा संत ज्वेलर्स मेरठ आदि अनेकों भक्त मौजूद रहे।